खबर - प्रशांत गौड़
जयपुर -कोरोना काल में राज्यसभा चुनाव का बिगुल बजा तो सियासी पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया.विधायकों की जोड़ तोड़, पार्टियों के बीच शह और मात का खेल चलता रहा। एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप अब बारी चुनाव की है। राजस्थान में सुबह 3 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। वोट डालने से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की थर्मल स्केनिंग भी हुई। थर्मल स्केनिंग सभी विधायकों की हो रही है
राजस्थान में भी राज्यसभा की तीन सीटें हैं और 4 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही दो-दो उम्मीदवार उतारे हैं।
राजस्थान में राज्यसभा की तीन सीटों पर चुनाव हैं. कांग्रेस ने केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि बीजेपी ने राजेंद्र गहलोत और ओंकार सिंह लखावत को टिकट थमाया है. यहां कांग्रेस की राह आसान लग रही है, लेकिन बीजेपी ने दूसरा प्रत्याशी उतारकर उलटफेर के संकेत दिए हैं.
Categories:
Jaipur
Jaipur Distt
Jaipur Division
Jaipur News
Politics