27 वे दिन भी जारी रहा श्रमदान,आज 13 वे दिन भी किया योग

नवलगढ़ -लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ द्वारा शुरू किए गए हमारी धरोहर हमारी विरासत संरक्षण अभियान के तहत लगातार 27 वें दिन भी वीर बालाजी के आगे स्थित मुक्तिधाम में श्रमदान का कार्य जारी रहा उप प्रभारी  सूर्य प्रकाश यादव ने बताया कल रात को बारिश होने से कुछ कार्यकर्ता नहीं आ पाए परंतु अन्य कार्यकर्ताओं की लगन से आज भी घास खोदना एवं मिट्टी बिछाने का कार्य किया गया श्रमदान के बाद ट्रस्ट के दूसरे उद्देश्य योग शिक्षा के तहत पिछले 13 दिन चल रहे  योग शिविर में  योग   किया गया जिसमें कपालभाति अनुलोम विलोम सूर्य नमस्कार आदि अनेक योग प्राणायाम किए गए इस मौके पर तहसील प्रभारी विशाल पंडित उपाध्यक्ष विनीत घोड़ेला उप प्रभारी सूर्य प्रकाश यादव  घनश्याम मावतवाल राकेश रोलन आदि  ने श्रमदान एवं योग किया

Share This