नवलगढ़ -लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ द्वारा शुरू किए गए हमारी धरोहर हमारी विरासत संरक्षण अभियान में आज शहीद भगत सिंह विचार मंच के कार्यकर्ता भी आगे आए ट्रस्ट एवं मंच के कार्यकर्ताओं ने आज रविवार को पुलिस थाने के पास स्थित डेराना मुक्तिधाम में पूर्व पार्षद धर्मेंद्र पारीक एवं ट्रस्ट संरक्षक विजय सोती के निर्देशन में साफ सफाई की घास फूस को इकठ्ठा किया मिट्टी बिछाई इस कार्य में लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट तहसील प्रभारी विशाल पंडित, अध्यक्ष कृष्णकांत डीडवानिया, संरक्षक डॉ विकास सैनी, उपाध्यक्ष विनीत घोडेला, मंत्री अनुज शर्मा, उप प्रभारी सूर्यप्रकाश, धर्मेंद्र गढ़वाल, मीडिया प्रभारी दिनेश कुमावत, कार्यालय प्रभारी दीपक चेजारा, सदस्य पंकज चेजारा,
शहीद भगत सिंह मंच की और से रवि जांगिड़, मनोज जोशी, प्रकाश जोशी, पवन स्वामी, प्रीतम शर्मा , राजेश शर्मा, रवि गोड, रितिक स्वामी, दिनेश पंडित, निर्मल शर्मा आदि ने उपस्थित रह कर श्रमदान एवं साफ सफाई का कार्य किया इस पर ट्रस्ट संरक्षक डॉ विकास सैनी ने शहीद भगत सिंह विचार मंच की और से मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही अन्य संस्थाओं से भी इस अभियान से जुड़ने की अपील की
कार्यालय प्रभारी दीपक चेजारा ने बताया कि इस अभियान के तहत हर रविवार को जो नवलगढ़ में मुक्ति धाम मंदिर कुएं बावड़ी आश्रम अन्य उपयुक्त सार्वजनिक स्थान है उनकी साफ सफाई की जाएगी
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh