खबर - पवन दाधीच
खिरोड़ -कूदन गांव मे कोलिड़ा मार्ग पर स्थित जयराम दास आश्रम में शुक्रवार को युवाओं ने ५०१ पौधे लगाकर उनकी देखभाल एवं सुरक्षा का संकल्प भी लिया। इस मौके पर आश्रम के महंत ने युवाओं को धन्यवाद दिया वहीं ग्रामीणों ने भी युवाओं को बधाई देते हुए धन्यवाद दिया। इस मौके पर अक्षय फोगावट, सचिन फोगावट, अभिषेक सुंडा, संजय सुंडा आदि मौजूद थे।