जयपुर -राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2020 की सीनियर सैकंडरी विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम 8 जुलाई यानि आज शाम 4 बजे घोषित हो गया। परिणाम शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बोर्ड परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हाॅल में घोषित किया . डोटासरा ने अपने ट्विटर हेंडल पर लिखा की आज कक्षा-12 विज्ञान विषय का परिणाम जारी हो गया है। इस वर्ष करीब 237305 परीक्षार्थियों थे,जिनका परिणाम 91.96% रहा।सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी की प्रेरणा से राजस्थान पहला ऐसा राज्य है जहाँ कोरोना के बावजूद सावधानी से परीक्षा करवाकर रिकॉर्ड 19 .दिनों में रिजल्ट तैयार किया गया, इसके लिए बोर्ड के सभी कर्मचा रियों को बहुत बहुत बधाई देना चाहता हूँ।उपनिदेशक जनसंपर्क राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि बोर्ड का यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट http://www.rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर उपलब्ध होगा.
Categories:
Education
Jaipur
Jaipur Distt
Jaipur Division
Jaipur News
Latest