खबर - कुलदीप सांखला

प्रतियोगिता में प्रथम, दूसरे तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों का सम्मान किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य प्रतिभागियों का प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मान किया गया। पालिका जेइएन संजू पूनिया, पार्षद सुमित्रा सैनी, संजू पोरवाल, सरिता पोरवाल, सुमन दुलड ने निर्णायक रहे। प्रो. नरेश बूरी ,पार्षद राजकुमार चेजारा, पार्षद सरोज देवी, पार्षद सुनीता देवी, कांग्रेस सेवादल तहसील प्रभारी रामनिवास महरिया, अरबिन्द चैबे, दयाशकंर पोरवाल, बुधराम योगी, रमेश दर्जी, आरिफ भाटी, राजकुमार कटारिया, योगेश सैनी, नितीन सैनी, मंजू चेजारा, सुमित्रा चैबे, सुशीला , अनीता, महेन्द्र सैनी, अमीत बिर्ख, जाकिर पठान, रामस्वरूप शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालक राजाराम सुरोलिया ने किया।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Mukundgarh
Nawalgarh