सोमवार, 27 जुलाई 2020

मुकुंदगढ़ में हुआ कोरोना भगाओं नृत्य एव रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

खबर - कुलदीप सांखला 
मुकुन्दगढ़! टीम विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा व युवा विकास मंच के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना भगाओं नृत्य एव रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसपी अरशद अली बतौर मुख्य अतिथि,  अध्यक्षता चैयरमेन सत्यनारायण सैनी ने की। सुभीता सीगड, अनोखा सैनी, आरिफ कुरैशी, पालिका उपाध्यक्ष बिलाल खत्री, डाॅ. जितेन्द्र सैनी व डाॅ. रोहित चौधरी  बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।  रंगोली प्रतियोगिता में हीना शर्मा प्रथम व ज्योति व दीक्षा सैनी क्रमश दूसरे व तीसरे स्थान पर रही वहीं नृत्य प्रतियोगिता में आरती शर्मा प्रथम व गुंजन सोनी, तमन्ना सोनी क्रमश दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। 
प्रतियोगिता में प्रथम, दूसरे तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों का सम्मान किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य प्रतिभागियों का प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मान किया गया। पालिका जेइएन संजू पूनिया, पार्षद सुमित्रा सैनी, संजू पोरवाल, सरिता पोरवाल, सुमन दुलड ने निर्णायक रहे। प्रो. नरेश बूरी ,पार्षद राजकुमार चेजारा, पार्षद सरोज देवी, पार्षद सुनीता देवी, कांग्रेस सेवादल तहसील प्रभारी रामनिवास महरिया, अरबिन्द चैबे, दयाशकंर पोरवाल, बुधराम योगी, रमेश दर्जी, आरिफ भाटी, राजकुमार कटारिया, योगेश सैनी, नितीन सैनी, मंजू चेजारा, सुमित्रा चैबे, सुशीला , अनीता, महेन्द्र सैनी, अमीत बिर्ख, जाकिर पठान, रामस्वरूप शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालक राजाराम सुरोलिया ने किया।


Share This