खबर - कुलदीप सांखला
मुकुंदगढ़। ईद उल अजहा व रक्षाबंधन के मद्देनजर कस्बे में व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना परिसर में सीएलजी बैठक आयोजित की गई ।थाना अधिकारी रामस्वरूप बराला ने इस मौके पर कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर सभी की जिम्मेदारी बनती है कि राज्य सरकार की गाईडलाइन की पालना करें ,तथा सीएलजी सदस्य ऐसा करने के लिए अन्य लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने ईद उल अजहा के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है कि वे ईद उल अजहा की नमाज सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए अपने-अपने घरों में ही करें ।वही रक्षाबंधन के मौके पर सभी को कहा कि महिलाएं व बच्चे यात्रा के दौरान मास्क तथा सैनिटाइजर का उपयोग करें ।साथ ही भीड़ भाड़ से बचें ।इस मौके पर मनोनीत पार्षद महेंद्र दादरवाल, पंडित आदित्य नारायण सुरोलिया, पूर्व पार्षद अशोक सुरोलिया, राम कुमार अध्यापक, अरविंद चौबे ,रमेश दर्जी , रामनिवास महरिया ,रामनिवास जाटवाली ,मोतीलाल ,सुनील सैनी ,विद्याधर ,प्रदीप सिंह आदि मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Mukundgarh
Nawalgarh