बुगाला -युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए जगदेव वाली जोहड़ी में वॉलीबॉल ग्राउंड बनाया गया। बंजर व् उबड़ खाबड़ जमीन को युवाओं ने समतलीकरण कराया। बुधवार को मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य ओम प्रकाश बुगालिया ने उद्घाटन किया। इस दौरान हरिराम , कुलदीप महला रामजीलाल दयानंद, दिलीप , संत कुमार संजीव , कल्याण सिंह रायका, मनोज अंकित महल आदि मौजूद रहे
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh