गुरुवार, 23 जुलाई 2020

एक व्यक्ति एक पेड़ अभियान की शुरुआत वार्ड नंबर 5 में स्थित दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर से की गई

नवलगढ़ -लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ द्वारा एक व्यक्ति एक पेड़ अभियान की शुरुआत वार्ड नंबर 5 में स्थित दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर से की गई!  वार्ड प्रमुख दिलीप कुमावत ने 6 पौधे लगाए और उन पौधों की देखभाल और संरक्षण का जिम्मा लिया! तहसील प्रभारी विशाल पंडित की अगुवाई में मंदिर पुजारी रतनलाल अखेरामका के सानिध्य में पौधे लगाए गए! विशेष आमंत्रित सदस्य कमल किशोर पवार ने बताया इस सात दिवसीय अभियान के तहत सभी वार्डों में वृक्षारोपण किया जाएगा सभी वार्ड प्रमुखों से वार्ड के सार्वजनिक स्थानों की सूची मांगी गई है, इसके अलावा वार्ड में पौधे वितरण भी किये जाएंगे और एक व्यक्ति को एक पौधा वितरण कर उसकी देखभाल और संरक्षण की जिम्मेदारी दी जाएगी एवं वन ट्री वन सेल्फी भी लेने की जिम्मेदारी दी जाएगी, इसके तहत जो व्यक्ति अपने घर या अन्य स्थान पर पौधे लगाएगा, फोटो लेगा उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर अन्य पर्यावरण प्रेमियों को प्रेरित किया जाएगा!  कार्यक्रम संयोजक एवं अध्यक्ष कृष्णकांत डीडवानिया ने कहा ट्रस्ट का उद्देश्य है लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देना, इसी उद्देश्य से ट्रस्ट द्वारा यह अभियान शुरू किया गया है! इस वृक्षारोपण कार्य में ट्रस्ट प्रभारी विशाल पंडित, अध्यक्ष कृष्णकांत डीडवानिया, विशेष आमंत्रित सदस्य कमल किशोर पवार,  उप तहसील प्रभारी मुकेश झकनाडीया, धर्मेंद्र गढ़वाल, मंत्री अनुज शर्मा, वार्ड प्रमुख रवि प्रकाश चावला,  कन्हैयालाल सैनी, दिलीप कुमावत, विकास पूनिया, सदस्य मनोज चावला, प्रवीण टेलर आदि ने सहयोग किया व मौजूद रहे!

Share This