नवलगढ़ - शाला प्रांगण में कक्षा 10 व 12 आर्ट्स के प्रतिभावान बालक बालिकाओं के सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता संस्था प्रधान राजेन्द्र प्रसाद माहिच ने की इस अवसर मुख्य अतिथि महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवलगढ़ अध्यक्ष सुभिता सीगड़ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कमल इन्दोरिया, नथमल कुमावत, मनीराम कुमावत, योगेश सोनी,श्री गफूर अली लंगा, सतपाल सेवदा उपस्थित रहे। विद्यालय की कक्षा 10 की छात्रा खुशबू बानो पुत्री रफीक अली ने 90% वहीं कक्षा 12आर्ट्स की छात्रा सपना कुमावत पुत्री मानसिंह ने 80% अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्यालय का परिणाम 100%रहा। इस अवसर पर श्रीमती सुभिता सीगड़ ने अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पाठ्य-पुस्तकें व कॉपी देने की घोषणा की। संस्था प्रधान द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया।
Categories:
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh