गुरुवार, 9 जुलाई 2020

विद्या भारती ने शानदार परीक्षा परिणाम की परम्परा को रखा कायम


सीकर। विद्या भारती पब्लिक स्कूल (आर बी एस ई), सीकर के छात्र गौरव जांगिड़ ने बुधवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा घोषित 12वीं के विज्ञान संकाय में 94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की श्रेष्ठ परम्परा को बरकरार रख कर गौरवान्वित किया है। संस्था निदेशक डॉ. बलवन्तसिंह चिराना ने बताया कि पृथ्वीराज चौहान ने 92.60, गौविन्द कुमावत ने 91.20, कार्तिक शर्मा ने 91.20, राहुल सोमानी ने 91.20 एवं रुचिका पारीक ने 90.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की श्रेष्ठ परम्परा कायम रखी है। विद्यालय प्रांगण में निदेशक डॉ. चिराना, प्राचार्या धीरज कंवर तथा विद्यालय स्टाफ ने विद्यार्थियों को दुपट्टा पहनाकर एवं मिठाईयाँ खिलाकर अभिनन्दन किया एवं शानदार परीक्षा परिणाम के लिए शुभकामनायें दी।

Share This