सीकर - विद्या भारती पब्लिक स्कूल ( आर बी एस ई) ,सीकर के छात्र गौरव जांगिड़ ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ऑफ राजस्थान द्वारा घोषित 12 वी के विज्ञान संकाय में 94. 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की श्रेष्ठ परम्परा को बरकरार रख कर गौरवान्वित किया है । संस्था निदेशक डॉक्टर बलवन्तसिंह चिराना ने बताया कि पृथ्वीराज चौहान ने92.60, गौविन्द कुमावत ने 91.20 , कार्तिक शर्मा ने 91.20 , राहुल सोमानी ने 91.20 एवम रुचिका पारीक ने 90.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की श्रेष्ठ परम्पर कायम रखी है । प्राचार्या धीरज कंवर ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाये देते हुए बताया कि परीक्षा परिणाम हर वर्ष की भांति शानदार रहा है ।
Categories:
Education
Jaipur Division
Latest
Sikar
Sikar Distt
Sikar News