Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ADM मुरारीलाल शर्मा का किया सम्मान

नवलगढ़ - अलायन्स क्लब इन्टरनेशनल 140 यूथ क्लब नवलगढ़ के प्रेसिडेंट सीए प्रतीक शर्मा के द्वारा श्री राणीसती मन्दिर में मुरारीलाल शर्मा का प्रमोशन के साथ जयपुर स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह रखा गया। जिसमें उनके परिवार का भी सम्मान किया गया। प्रोग्राम में समाजसेवी कैलाश चोटिया, नवलगढ़ क्लब के फाउंडर प्रसीडेन्ट महेश मिश्रा, इंटरनेशनल एडवाइजर डॉ राजेन्द्र शर्मा, मुम्बई प्रवासी अशोक पारीक डूंडलोद, गोविन्द पाटोदिया मंचस्थ रहे। मुरारीलाल शर्मा की कार्य शैली एक परिवार के मुखिया की तरह रही। हर व्यक्ति की परेशानी दूर करने की कोशिश की। कार्यक्रम में कवि हरीश हिन्दुस्तानी, कवि श्रीकांत पारीक, सीताराम शर्मा, महेश गुरु, दीपक सर्राफ, राजेश नायक, महेंद्र हलवाई, प्रदीप भगत, सीए रोहित भगत, संजय शर्मा, श्याम बिहारी शर्मा, सुरेश शर्मा, राजेन्द्र चैनपुरिया, साकेत झुंझुनुवाला, राकेश शर्मा, राकेश वर्मा, सुभाष मिश्रा, गिरधारी सैनी, मीडिया बंधु व शहर के अलायन्स मेम्बर्स उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत पुष्प मालाओं से सीए प्रतीक शर्मा ने किया व एडीएम मुरारीलाल शर्मा को शॉल श्रीफल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आये हुए सभी व्यक्तियों ने शर्मा का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। हरीश हिन्दुस्तानी व गोविन्द मिश्रा ने संचालन किया। डॉ राजेन्द्र शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।