नवलगढ़ में एक और स्कूल हुई क्रमोनत , जताया डॉ राजकुमार शर्मा का आभार

खबर - रोशन दूत 
नवलगढ़।  आज कार्यालय निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग बीकानेर ने 20 स्कूलों  की क्रमोनति की एक लिस्ट निकाली जिसमे  झुंझुन जिले में केवल एक स्कूल को ही क्रमोनत किया गया जो है राजकीय प्राथमिक विधालय गिरधरपुरा देवा की ढाणी नवलगढ़ जिसे  राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय में क्रमोनत कर दिया गया है।  इस पहले भी नवलगढ़ में इस वर्ष कई स्कूल क्रमोनत हो चुकी है और कुछ स्कूल क्रमोनत होने की कतार में है  ।  इसको लेकर के नवलगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र राठी , मुकुंदगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश सुंडा , पूर्व प्रधान शिवनारयण सूरा , ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभीता सीगड़ , मुकुंदगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी ,पूर्व प्रधान शिवनारयण सूरा व् कार्यकर्ताओं और ग्रामवासियों ने विधायक डॉ राजकुमार शर्मा का आभार व्यक्त किया है

Share This