Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

करमाडी़ के खेल मैदान में युवाओं ने 150 पौधे लगाकर बनाया ग्रीन पार्क

खबर -  जयंत खांखरा 
खेतड़ी -उपखंड के करमाडी़ ग्राम के खेल मैदान में युवाओं ने 150 पौधे लगाकर ग्रीन पार्क तैयार किया है !रविवार को उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट ने ग्रीन पार्क  में वृक्षारोपण  कर   पार्क का विधिवत शुभारंभ किया!   पुलिस उप अधीक्षक विजय कुमार ,एडवोकेट महेंद्र सिंह सज्जन गुप्ता , पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजन लाल सैनी  सहित कई लोगों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया! पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष निरंजन लाल सैनी ने इस दौरान संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी की जयंती समारोह के उपलक्ष पर वृक्षारोपण हरित क्रांति का संचार किया जा रहा है! उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट ने कहा कि युवाओं में प्रकृति के प्रति लगाव देखकर यह प्रतीत होता है कि आने वाला समय पर्यावरण को संरक्षित करने वाला होगा!  इस दौरान उपखंड अधिकारी ने सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई! इस मौके पर मंगल चंद सैनी, मूल चंद सैनी ,ओमप्रकाश ,मनोहर ,अशोक, राजेंद्र, विनोद भगत, चौथमल सैनी, सुमेर सिंह, भवानी , धुड़ा राम, दुर्गा प्रसाद ,बद्री प्रसाद सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे!