Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नवलगढ़ और तोगड़ा कलां में बनेंगे पशु अस्पताल के नए भवन

खबर - स्वप्निल सक्सेना 
देवीपुरा बणी, जेजूसर और बागोरिया की ढाणी में बनेंगे पशु चिकित्सा उपकेंद्र
विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा की अनुशंषा पर हुई घोषणाएं_
नवलगढ़:- नवलगढ़ कस्बे और तोगड़ा कलां ग्राम में पशु चिकित्सालय के नए भवन बनेंगे। साथ ही ग्राम पंचायत बागोरिया की ढाणी, जेजूसर और देवीपुरा बणी में नए चिकित्सा उपकेंद्र बनेंगे। विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा की अनुशंषा पर राज्य सरकार ने पांचों भवन निर्माण के लिए निर्माण राशि स्वीकृति जारी कर दी है। नवलगढ़ पशु अस्पताल का भवन काफी‌ जर्जर हो चुका है। दोनों ही पशु अस्पतालों के नए भवन के लिए विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा पिछली गहलोत सरकार में चिकित्सा राज्यमंत्री रहने के समय से ही लगातार प्रयास कर रहे हैं। पशुपालन नोडल अधिकारी डॉ. राजेश यादव ने बताया कि नवलगढ़ और तोगड़ा में पशु अस्पताल के प्रत्येक नए भवन के लिए 35.90लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा तीनों पशु चिकित्सा उपकेंद्रों के प्रत्येक के लिए 18.90लाख रुपए जारी किए गए हैं।