खबर - कुलदीप सांखला
मुकुंदगढ़ ।शहर में स्थित श्री ठडे वाले बालाजी मंदिर प्रांगण में बुधवार शाम को श्री राम मंदिर के शिलान्यास की खुशी में राम कीर्तन किया गया। मंदिर के पुजारी सुभाष शर्मा ने बताया कि 108 दीपक प्रज्वलित किए गए। तथा मंदिर में कारसेवक राजाराम सुरोलिया, राजेंद्र भार्गव, संपत घोड़ेला ,राकेश जांगिड़ ,रौनक भार्गव ,सुरेश जग्रवाल ,वेघ रामस्वरूप ,कालू गुर्जर, घनश्याम पचलंगीया का दुपट्टा श्रीफल व माल्यार्पण करके सम्मान किया गया। इसके पश्चात बालाजी की महाआरती कर भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर नरेंद्र योगी, गोविंद शर्मा, अशोक टेलर ,दिनेश टेलर, मनीष शर्मा, विष्णुकांत रजनीश महला घोड़ी वारा ,कमलेश शर्मा सहित भक्त गण उपस्थित थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Mukundgarh
Nawalgarh