जयपुर। संविदा सीएचओ भर्ती-2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन के अन्तिम दिन शेष रहे अभ्यर्थियों की समस्याओं को देखते हुए ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम 21 सितंबर से बढाकर 23 सितंबर कर दी गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक श्री नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि अब प्रार्थी 23 सितंबर की रात 11.59 तक आवेदन कर सकेत हैं। उन्होंने बताया कि संविदा सीएचओ भर्ती-2020 के लिए अभ्यर्थियों का नाम, फोटो एवं हस्ताक्षर के अतिरिक्त सभी प्रकार के ऑनलाइन संशोधन करने के अवसर के लिए निर्धारित की गई दिनांक 22 से 24 सितंबर के स्थान पर, पूर्व निर्धारित शतोर्ं के अनुसार 26 सितंबर की जाती है। उन्होंने बताया कि शेष शर्ते पूर्वानुसार ही रहेगी। उपरोक्त संशोधन के सम्बन्ध में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर cho-nhmraj@spc.co.in पर ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं।
Categories:
Jaipur
Jaipur Distt
Jaipur Division
Jaipur News
jobs
Latest
Rajasthan