Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नवलगढ में सँकल्प के साथ सेवा सप्ताह की शुरुआत


नवलगढ़  -भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर आज से सेवा सप्ताह आरम्भ किया नवलगढ शहर मण्डल संयोजक धर्मेन्द्र गढ़वाल ने बताया कार्यक्रम की शुरुआत सिंगल यूज प्लास्टिक के बहिष्कार का सँकल्प आमजन को दिलाया ।
 जिसमें दुकानदारों से अपील की गई प्लास्टिक की थैली की बजाय कागज  अथवा कपड़े की थैली का उपयोग करना चाहिए । दुकानदारों व आमजन को कागज व कपड़े के थैले बांटते हुए भाजपा जिलामहामंत्री योगेन्द्र मिश्रा व मण्डल अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया इन सात दिनों में रोज कार्यकर्ता एक नए सँकल्प के साथ कि भाजपा के लिए देश और देशवासियों की सेवा ही सबसे बड़ा सँकल्प है इस सेवा सप्ताह को जारी रखेंगे ।इसी तरह कारी मण्डल में संयोजक महिपाल रुलानिया ने बताया सिंगल यूज प्लास्टिक के बहिष्कार का कार्यक्रम मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र कर्णावत की अध्यक्षता में रखा गया ।
 चेलासी मण्डल में सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत कार्यक्रम हुआ जिसमें  भाजपा चेलासी ग्रामीण मण्डल नवलगढ़ के कार्यकर्ताओ ने मण्डल अध्यक्ष प्रकाश चन्द सैनी और कार्यक्रम प्रभारी जगदीश प्रसाद के नेतृत्व में प्लास्टिक की वस्तुओ की होली जलाई । भाजपा कार्यकर्ताओं को सिंगल यूज प्लास्टिक काम में नहीं लेने की शपथ दिलाई गयी।इस अवसर पर आमजन से प्लास्टिक का प्रयोग न करने का आग्रह किया। इस अवसर पर  नवलगढ नगर महामंत्री जयप्रकाश सैनी, उपाध्यक्ष रतनलाल कुमावत, रामचन्द्र सैनी, महेंद्र भुदेका, त्रिलोकचंद सोनी , मंत्री रवि शर्मा, 
विक्रम सिंह रामदेवरा, रविन्द्र सिंह, अल्पसंख्यक मो मंत्री नदीम भाटी, कारी मण्डल उपाध्यक्ष सुरेश टेलर, घनश्याम, गोपाल पोदार, राजू शर्मा, आशिष सोनी, राकेश पोदार, ताराचंद, छोटूराम ढाका, जगदीश महल, चेलासी मण्डल उपाध्यक्ष मूलचन्द सैनी, महामंत्री बाबुलाल सैनी,कोषाध्यक्ष नरोत्तम लाल,मीडिया प्रभारी प्रकाश सैनी  विकास सैनी, संदीप कुमार, सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उस्पास्थित थे।