चूड़ी चतरपुरा में केकेआर क्लब द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

खबर - कुलदीप सांखला 

मुकुंदगढ़ -आज चूड़ी चतरपुरा में केकेआर क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार को हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि कुणाल जी कुलहरि थे। जबकि अध्य्क्षता नेमीचंद कडायला ने की।विशिष्ट अतिथि ,सज्जन ,श्रवण मीणा, साजिद थे । अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय लिया तथा फीता काटकर प्रतियोगिता सुरु करवाई। उदघाटन मैच चूड़ी व डिगाल के मध्य खेला गया। डिगाल ने पहले खेलते हुये 94 रन बनाये जवाब में चूड़ी चतरपुरा ने 8 ओवर में 5 विकेट से जीत हासिल की।आयोजक कर्ता इंदर मीणा, न्यूम काजी,रहुप,शोयब एंव मोहम्मद हुसैन क़िलानिया ने अतिथियों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया जिसमे गणमान्य नागरिक मौजूद थे

Share This