नवलगढ़ में अब 30यूनिट का ब्लड स्टोरेज भी होगा
नवलगढ़:- कस्बे के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा के प्रयासों से दिनोंदिन चिकित्सकीय सुविधाओं का इजाफा हो रहा है। कैंसर रोगियों के लिए हिमो डायलिसिस यूनिट के बाद अब हैपेटाइटिस रोगियों के लिए जिले की पहली डायलिसिस मशीन नवलगढ़ में लगेगी। अस्पताल के पीएमओ डॉ. सुरेश भास्कर ने बताया कि हैपेटाइटिस रोगियों की डायलिसिस के लिए विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने 10लाख रुपए स्वीकृत दिए हैं। साथ ही विधायक डॉ. शर्मा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए ब्लड स्टोरेज के लिए भी विधायक कोष से 2लाख रुपए की स्वीकृति जारी की है। डॉ. भास्कर ने बताया कि ब्लड स्टोरेज के लिए ये राशि मिलने के बाद उपखंड मुख्यालय के इस अस्पताल में 30यूनिट रक्त स्टोरेज किया जा सकेगा। इस घोषणा पर बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़ ने विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा का आभार जताया है।
Categories:
Health
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh