नवलगढ़ - मंगलवार को राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ के आव्हान पर निजीकरण के विरोध में उपखंड कार्यालय सहायक अभियंता नवलगढ़ में सभी कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर इसका विरोध किया साथी निगम द्वारा दिए जा रहे FRT एमबीसी मॉडल आदि नामों से किए जा रहे ठेके को निरस्त करने की मांग करते हुए नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया व हर महीने 1 दिन की सैलरी कटौती के आदेश को वापस लेने व माह मार्च 2020 में की गई वेतन कटौती वापस देने हेतु प्रदर्शन किया गया जिसमें सभी मंत्रालय कर्मचारी तकनीकी कर्मचारी इंजीनियर कर्मचारियों ने भाग लिया और यह साबित कर दिया कि आगामी लड़ाई में सभी कर्मचारी एकजुट होकर निजीकरण के विरोध संघर्ष करेंगे प्रदर्शन में घासी राम कुमावत ,रामस्वरूप अनिल कुमार शर्मा, सुरेश सैनी, कुलदीप, मामराज, संतोष, फिरोज अली, मान सिंह व भोला राम मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh