Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नवलगढ़ में विद्युत निगम के निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध किया


नवलगढ़ -
मंगलवार  को राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ के आव्हान पर निजीकरण के विरोध में उपखंड कार्यालय सहायक अभियंता नवलगढ़ में सभी कर्मचारियों ने  काली पट्टी  बांधकर इसका विरोध किया साथी  निगम द्वारा दिए जा रहे FRT  एमबीसी मॉडल  आदि नामों  से  किए जा रहे  ठेके को निरस्त करने  की मांग  करते हुए  नारेबाजी  के साथ प्रदर्शन किया व हर महीने 1 दिन की सैलरी कटौती के आदेश को वापस लेने व माह मार्च 2020 में की गई  वेतन कटौती वापस देने हेतु  प्रदर्शन किया गया  जिसमें सभी मंत्रालय कर्मचारी  तकनीकी कर्मचारी  इंजीनियर कर्मचारियों ने भाग लिया और यह साबित कर दिया कि आगामी लड़ाई में सभी कर्मचारी  एकजुट होकर निजीकरण के विरोध संघर्ष करेंगे   प्रदर्शन में घासी राम कुमावत ,रामस्वरूप अनिल कुमार शर्मा, सुरेश सैनी, कुलदीप, मामराज, संतोष, फिरोज अली, मान सिंह व भोला राम मौजूद थे।