नवलगढ़ -भाजपा कार्यकर्ताओ ने आज प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत तृतीय चरण में सांसद नरेंद्र कुमार के प्रयासों से नवलगढ़ विधानसभा में दो सड़क की वित्तीय स्वीकृति पर सांसद का आभार जताया भाजपा जिलामहामंत्री योगेंद्र मिश्रा ने बताया इन दोनों सड़को के लिए सांसद नरेंद्र कुमार काफी लम्बे समय से प्रयासरत थे इससे जेलदार कुए से निवाई जयसिंहपुरा व परसरामपुरा से भोपतपुरा सिंगनोर वासियो को सुविधा होगा साथ ही धन्यवाद पत्र के माध्यम से मंडल कारी ग्रामीण अध्यक्ष राजेंद्र सिंह कर्णावत , बसावा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष किशन सिंह गुर्जर , चैलासी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रकाश सैनी, डुमरा मंडल अध्यक्ष रामनिवास दतूसलिया, मुकंदगढ़ मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा व नवलगढ़ शहर मंडल अध्यक्ष मनोज सोनी ने आभार जताया |
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh
Politics