Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नगरपालिका नवलगढ़ के वार्डो की लॉटरी दुबारा निकालने के लिये कलेक्टर को दिया ज्ञापन


बहुजन समाज का प्रतिनिधि मंडल आज कलेक्टर से मिला 

आज बहुजन समाज का प्रतिनिधि मंडल झुंझुनूं कलेक्टर से मिला।

नवलगढ़ -निकाय चुनावों के लिये निकाली गई लॉटरी में जो त्रुटि हुई है  उसको दुरुस्त करवाने के लिए बहुजन समाज का प्रतिनिधि मंडल झुंझुनूं कलेक्टर से मिला , क्योंकि इस बार नवलगढ़ नगरपालिका में 45 वार्ड है और अनुसूचित जाति के वार्डो की संख्या 4 है। जो अनुपात के हिसाब से बहुत कम है। अनुसूचित जाति के वार्ड 8 होने चाहिए। कलेक्टर को ज्ञापन देकर नवलगढ़ के वार्डों की लॉटरी दुबारा निकलवाने की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल में पूर्व उपाध्यक्ष विनोद घुघरवाल, पूर्व पार्षद सुभाष बुनकर, पार्षद रविप्रकाश माहिच,राजस्थान हाईकोर्ट के वकील जगदीश वर्मा, रामलाल रोलन आदि समाज बंधु थे।