नवलगढ : दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित पोदार महाविद्यालय, नवलगढ द्वारा (Revised Accreditation Frame work) –NAAC Quality Enhancement Techniques मे विषय पर राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन दिनांक 10 अक्टूबर 2020 को किया गया। वेबीनार की विधिवत शुरूआत संस्था के निदेशक एम डी शानभाग जी, प्रो एम एसी मालू एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सत्येन्द्र सिंह द्वारा दीपप्रज्वलन कर की गई। तत्पष्चात प्राचार्य महोदय डॉ सत्येन्द्र सिंह ने आगन्तुक अतिथियों का अभिनंदन करते हुये स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया।
वेबीनार के मुख्य वक्ता NAAC Peer Team के सदस्य डॉ एन एस धर्माधिकारी रहें। उन्होंने अपने व्याख्यान में NAAC सम्बंधित रिपोर्ट के सारे पहलुओं पर चर्चा की। उनकी चर्चा में मुख्य बात यह रही कि NAAC का महत्व क्या है ?NAAC रिपोर्ट तैयार करते समय कौन -कौनसे बिन्दुओं को किस प्रकार शामिल करना चाहिए । उन्होंने सोदाहरण इस पक्ष पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वर्तमान में हर महाविद्यालय को अपने विकास हेतु NAAC परीक्षण करवाना ही चाहिए। उनका व्याख्यान दो घण्टे से अधिक चला। सम्बोधन की दिलचस्प बात ये रही कि उनके अंग्रेजी माध्यम का प्रवक्ता होने के बावजूद उन्होंने अपना सम्बोधन श्रोताओं की मांग पर सरल भाषा में दिया, ताकि उसे हर कोई सरलता समझ एवं ग्रहण कर सकें। इस व्याख्यान में सम्पूर्ण देश से विभिन्न प्रांतो लगभग 300 श्रोताओं ने भाग लिया।
वेबीनार के अन्त में प्रश्नोत्तर स्तर चला जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी शंकाओं को प्रश्नों के रूप में मुख्य वक्ता के समक्ष रखा ।
वेबीनार के अन्त में संयोजनकर्ता डॉ दाऊलाल बोहरा ने मुख्य वक्ता एवं अन्य उपस्थित सहभागियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रत का संचालन राजेश वर्मा ने किया।
पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार का मानना है कि ऐसी वेबीनार कॉलेज स्तर पर होती रहनी चाहिए जिससे शैक्षणिक गुणवता को उच्च स्तर पर लाया जा सकें।