नवलगढ़ - भारत रत्न, भूतपूर्व राष्ट्रपति, मिसाइल मैन विद्यार्थियों के आदर्श डॉक्टर अब्दुल कलाम की जयंती पर नवलगढ़ एसएन बीएड कॉलेज प्रांगण में स्थापित डॉ. कलाम की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में अलायंस क्लब के प्रान्तपाल सुरेंद्र ख्यालिया, प्रशासनिक अधिकारी चौथमल जांगिड़, एसएन बीएड कॉलेज की प्राचार्य डॉ पूजा सैन, प्रिंसिपल गौरीशंकर जांगिड़, भाजपा नेता योगेंद्र मिश्रा, पूर्व प्रांतपाल मेजर डीपी शर्मा, कृष्णकांत डीडवानिया, दिनेश कुमावत, जगदीश प्रसाद जांगिड़, अब्दुल जब्बार खोकर, सुरेश कुमावत, गौरीशंकर, संगीता शर्मा, लक्ष्मण व स्कूल तथा कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहे। ज्ञात रहे पिछले दिसंबर में इस मूर्ति की स्थापना युवा महोत्सव के अवसर पर अलायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा भामाशाह गिरधारीलाल जांगिड़ कोलसिया के आर्थिक सहयोग से सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल कायम की गई। इस दिवस को विद्यार्थी दिवस के रुप में मनाया जाता है, लेकिन कोरोना काल में विद्यार्थियों के लिए कोई कार्यक्रम नहीं रखा जा सका।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh
Social