
नवलगढ़-लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ की ओर आज कोरोना के लिए चलाया जन जागरूकता अभियान चलाया जिला प्रमुख विशाल पंडित ने बताया अभियान के तहत आज सोशल डिस्टेंस के साथ गणेश चौक में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया इसमें पुलिस उप अधीक्षक सतपाल सिंह शेखावत ने नो एंट्री नो मास्क को लेकर आमजन को ट्रस्ट के पदाधिकारियों को जानकारी दी कि बिना मास्क घर से ना निकले जब तक वैक्सीन नहीं आती तब तक मास्क का उपयोग करें एवं राजस्थान पुलिस झुंझुनू ने शुरू की आवाज अभियान की जानकारी दी और बताया महिलाओं के साथ हो रहे अपराध को लेकर इस अभियान के तहत आमजन को जागरूक किया जाएगा नायब तहसीलदार प्रियंका थोरी ने आमजन से अपील करते हुए कहां की बिना मास्क घर से ना निकले यह बीमारी लंबी चलेगी तो जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई ना बरतें नगरपालिका के ड्राफ्ट्समैन प्रदीप सैनी ने नगर पालिका द्वारा चलाए जा रहे जन जागरण अभियान और आमजन को कोरोना से बचाव के उपाय बताएं ट्रस्ट के संरक्षक डॉ विकास सैनी ने ट्रस्ट द्वारा अब तक कोरोना जागरूकता के लिए किए गए प्रयास की जानकारी दी इस मौके पर अधिकारियों ने मुख्य बाजार में पैदल चलकर आमजन को व्यापारियों को मास्क वितरण किए एवं जागरूक किया नगर पालिका द्वारा बनवाए गए पोस्टर गाड़ी मोटरसाइकिल सार्वजनिक स्थानों पर चिपकाए गए इस मौके पर नगरपालिका एसआई ललित शर्मा संरक्षक विजय सोती मार्गदर्शक मुरली मनोहर चोबदार दुर्गा प्रसाद डीडवानिया अध्यक्ष कृष्णकांत डीडवानिया उप तहसील प्रभारी मुकेश झकनाडिया ,कार्यालय प्रभारी नवीन दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी अब्बास लुहार वार्ड प्रमुख विकास पूनिया धर्मेंद्र ओला लक्की डीडवानिया अभिषेक सैनी गौतम पारीक आदि ने अभियान में सहयोग किया