जयपुर -15 वीं राजस्थान विधानसभा के पंचम सत्र की पुनः बैठक 31 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से होगी। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी के निर्देश की अनुपालना में विधानसभा के सचिव प्रमिल कुमार माथुर ने इस आशय की अधिसूचना आज शनिवार 24 अक्टूबर को जारी की। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने विधानसभा की यह बैठक राज्य सरकार द्वारा अति आवश्यक शासकीय विधाई कार्य संपादित किए जाने हेतु की गई अनुशंसा पर बुलाई है। उल्लेखनीय है कि 15 वीं राजस्थान विधानसभा के पंचम सत्र की बैठक 24 अगस्त को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई थी।