नवलगढ़ विधायक डॉ राजकुमार शर्मा के जन्मदिवस के उपलक्ष पर कस्बे के नानसा गेट के चारों हवेली के चौक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ नवलगढ़ के समाजसेवी कैलाश चोटिया ने किया। शिविर में रक्तदान के लिए युवाओं ने पूरा सहयोग किया इस मौके पर अनिल पारीक , प्रभु जी सोमानी , नन्दलाल सुरोलिया , अनु महर्षि, अंकित शर्मा प्रमोद शर्मा(कप्तान ) ,गौरव जड़िया (पिंटू )कैलाश नायक ,पंकज शर्मा ,रफीक लगा , मुकेश शर्मा, रवि वर्मा ,ओमी पंडित विक्रम चोटिया ,धर्मेंद्र पारीक चोथमल शर्मा , आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh
Social