Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिप सदस्य रणवीर नाडा और पंचायत समिति सदस्य सोमवीर लांबा का अभिनंदन


खबर - पवन शर्मा 

सूरजगढ़ । पंचायत समिति के धिंगडिय़ा गांव में सोमवार को जिला परिषद सदस्य रणवीर नाड़ा और पंचायत समिति सदस्य सोमवीर लाम्बा का ग्रामीणों कि ओर से नागरिक अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच अंजू जांगिड़ ने की। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में   उप सरपंच राजेन्द्र कुमार,रविंद्र जांगिड़ व शिवराजसिंह राठौड़ थे। ग्रामीणों ने जिप सदस्य रणवीर नाडा ओर पंचायत समिति सदस्य सोमवीर लांबा का माल्यार्पण कर नागरिक अभिनंदन किया । कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने  जनप्रतिनिधियों से गंदे पानी कि निकासी,पेयजल समस्या एवं आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की। जिस पर नाडा ओर लांबा ने ग्रामीणों को उनकी समस्याओं से निजात के लिए प्रयास कर उनके समाधान का आश्वासन दिया । कार्यक्रम के दौरान गांव में आवारा पशुओं के लिए गोशाला बनाने को लेकर भी विचार किया गया । इस दौरान मातुसिंह राठौड़, संदीप दौबड़ा, मनोज शर्मा, पवन कुमार शर्मा, जलेसिंह, श्रवण तंवर,अशोक गजराज, प्यारेलाल, पंच गिरधारी लाल व बुधराम सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।