Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोदार कॉलेज के एम.एस.सी. अन्तिम वर्ष बोटनी विभाग के अंकित जांगिड ने विश्वविधालय स्तर पर तृतीय रैंक प्राप्त की।


नवलगढ :
दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित पोदार कॉलेज पिछले 9 साल में विश्वविधालय  स्तर पर 71 मैरिट देने वाली राजस्थान की प्रथम कॉलेज ने एक बार पुनः अपनी श्रेष्ठता सिद्ध  करते हुए अपनी गौरवशाली  परम्परा का निर्वाह करते हुए विश्वविधालय स्तर पर छात्र अंकित जांगिड  ने एम एस सी (फाइनल ) बोटनी में तृतीय रैंक प्राप्त कर एवं कॉलेज स्तर पर प्रकाश  कुमारी ने द्वितीय एवं नीलम कुमारी ने तृतीय रैंक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन  किया है।साथ ही सभी विद्यार्थी ने प्रथम श्रेर्णी में उत्तीर्ण होकर महाविद्यालय को गौरावान्वित किया है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सत्येन्द्र सिंह तथा बोटनी विभागाध्यक्ष एवं स्टाफ सदस्यों ने इस उपलब्धि  पर छात्र का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की। छात्र अंकित जांगिड ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कुशल  एवं योग्य प्राध्यापकों को देते हुए बताया की पोदार कॉलेज में पढाई के अनुकूल माहौल, नियमित कक्षाये, बेहतर अनुशासन  एवं अत्याधुनिक लैब एवं कॉलेज द्वारा समय- समय पर मिले मार्गदर्शन से ही यह संभव हो पाया।

पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांति कुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने अंकित जांगिड एवं इनके अभिभावकों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।