Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राजर्षि स्वर्गीय ठा. मदनसिंह दांता की पुण्यतिथि पर अर्पित की पुष्पांजलि


खबर - प्रदीप कुमार सैनी 

दांतारामगढ़ (सीकर)। राजर्षि स्वर्गीय ठा. मदनसिंह दांता की पुण्यतिथि बुधवार को दांता गढ़ में मनाई गई। इस बार कोविड-19 के कारण चौपड़ बाजार की जगह दांता गढ़ में बुधवार को राजर्षि स्वर्गीय ठा. मदनसिंह दांता की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जानकारी देते हुए ठाकुर करण सिंह दांता ने बताया कि राजर्षि स्वर्गीय ठा. मदनसिंह दांता की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों ने दांता गढ़ में पहुंचकर पुष्ष अर्पित कर नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि राजर्षि स्वर्गीय ठा. मदन सिंह ने जो त्याग और जनसेवाएं की उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे सदैव सम्मान पूर्वक याद रहेंगे। वही राज्य स्तर पर पुरस्कृत स्काउट गाइड ट्रेनिंग काउंसलर प्रभुदयाल कुमावत की अगुवाई में स्काउट के विद्यार्थियों ने भी श्रद्धांजलि स्थल पर पहुंच कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूर्णतया पालन किया गया।

आपको बता दे कि पंचायती राज चुनाव के जनसंपर्क के दौरान सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर ने राजर्षि स्वर्गीय ठा. मदन सिंह की दांता कस्बे में मूर्ति लगाने की घोषणा भी की गई थी। इस दौरान क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।