सोमवार, 21 दिसंबर 2020

पोदार कॉलेज नवलगढ़ के भौतिक विज्ञान विभाग में हुआ टॉपर्स का सम्मान


नवलगढ़ -नवलगढ़ के पोदार कॉलेज के एमएस सी. फ़ाइनल इयर भौतिक विज्ञान के छात्र गजेन्द्र शर्मा ने 78. 08 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नवलगढ़ स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।  इसी क्रम में राहुल चौबदार ने 72  अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व चन्द्र प्रकाश ने 71. 25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त कर पोदार कॉलेज का मान बढ़ाया है। पोदार ट्रस्ट के अधिशाषी निदेशक एम डी शानभाग एवं प्राचार्य डॉ सत्येन्द्र सिंह ने टॉपर्स का सम्मान किया।  प्राचार्य डॉ सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि नौ साल में महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के22 विद्यार्थी विश्वविद्यालय स्तर पर मेरिट प्राप्त कर चुके हैं तथा महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय स्तर पर 71 मेरिट देकर यह अग्रिम स्थान पर कायम है।  उन्होने बताया कि पोदार कॉलेज में विद्यार्थियों को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ .साथ प्रायोगिक ज्ञान भी दिया जाता है।  जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके।  भौतिक विज्ञान के इसी वर्ष के छात्रए अनुज कुमार ने अपनी मुख्य परीक्षा के साथ.साथ CSIR-NET  परीक्षा भी पास कर लीहैद्य यहाँ विद्यार्थियों को एम एस सी के साथ. साथ CSIR-NET/GATE  की भी तैयारी कराई जाती है। 

पोदार ट्रस्ट के चेयरमेन कान्तिकुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी हैं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। 


Share This