खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । पंचायत समिति क्षेत्र के काजड़ा गांव को एक आदर्श व निर्मल गांव बनाने को लेकर गांव के युवाओं ने संकल्प लिया है । सरपंच मंजू तंवर ओर सरपंच प्रतिनिधि ओर शिक्षाविद मंजीत सिंह तंवर के नेतृत्व में युवाओ ने गांव को साफ व स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। शिक्षाविद् मनजीत सिंह तंवर ने बताया की गावं का हर युवक वचनबद्ध है कि यह ग्राम आदर्श निर्मल ग्राम बने इसलिए गावं के सार्वजनिक स्थलों व मुख्य मार्गो की समय समय पर सफ़ाई होगी । इसको लेकर गुरुवार से अभियान का आगाज भी कर दिया गया । साफ सफाई के बाद कूड़े कचरे को एक जगह ही एकत्रित करने के लिए युवकों ने ग्रामीणों से निवेदन किया व गांव को साफ स्वच्छ रखने के लिए सहयोग करने की अपील की । सफाई की इस मुहिम में महेश धिंवा, विनोद सोनी, प्रेम सिंह नायक, धीर सिंह, संदीप सिंह शेखावत, वैद जय प्रकाश स्वामी, रमेश गुर्जर, सुनील धांगड, कमल चौहान, संजय, धर्मेंद्र शेखावत, बंटी सोनी, रमेश नायक, हरकेश आदि युवक शामिल रहे।