बुधवार, 6 जनवरी 2021

मौसम में गलन और औस ,ठंड ने छुड़ाई कपकपी ।


खबर - कुलदीप  सांखला 

मुकुंदगढ़ । शहर में बुधवार सुबह से कोहरे के आगोश में रहा । वहीं दिनभर मौसम में गलन और ठंड ने छुड़ाई कपकपी और आज लोगों ने दिनभर जगह-जगह अलाव जलाकर सर्दी से बचने की कोशिश करते नजर आए । लोग दिन भर कंबल व गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए।


Share This