शनिवार, 2 जनवरी 2021

प्रधान सुंडा की युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने की अपील


नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा ने नव वर्ष पर युवाओं को दूध पिलाकर दिलाई नशामुक्ति की शपथ

चनाना। नव वर्ष के स्वागत में चनाना के लाइफ केयर अस्पताल के पास शुक्रवार को दूध महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान युवाओं को दूध पिलाकर नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुण्डा ने युवाओं को दूध पिलाकर नशा मुक्ति का संदेश देकर समाज सुधार की अपील की। सुंडा ने कहा कि युवा पीढ़ी देश का भविष्य है और दिन प्रतिदिन नशें का शिकार होते जा रही हैं। जो बड़ा गंभीर विषय है। उन्होंने युवाओं को नशे से होने वाले स्वास्थ्य खतरा बताते हुए इससे दूर रहने की अपील की। तथा दुग्ध जैसे महोत्सव से जुड़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर पूर्व उप प्रधान रामनिवास चौधरी, सभाचन्द ढाका, जरदार अली, रिसालसिंह पायल, दलीप नेहरा,अभयसिंह मूंड,सुरेश बड़सरा, अमीरसिंह व्यामल, मनोज नेहरा, सतीश मांठ, मनोज धनकड़, प्रमेंद्र काजला, संजय भगासरा, संदीप कुमार, बनवारी सुबेदार,जयकरण धींवा,बजरंगलाल, सुभाष तारा का बास,मंजीत गजराज, विजयसिंह कटेवा,लतीफ खान आदि मौजूद रहे।


Share This