रविवार, 3 जनवरी 2021

महान विभूति थे टीसी प्रकाश - डॉ जितेंद्र सिंह(विधायक व पूर्व ऊर्जा मंत्री)


शिमला -
शेखावाटी के महान साहित्यकार, पत्रकार स्व श्री टी सी प्रकाश की 89 वीं जयंती समारोह पूर्वक कुल दीपक महाविद्यालय शिमला में 2 जनवरी को  खेतडी प्रधान मनीषा गुर्जर की अध्यक्षता में मनाई गयी।समारोह के मुख्य अतिथि खेतडी विधायक व पूर्व ऊर्जा मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह थे। समारोह में विशिष्ट अतिथि बुहाना प्रधान हरिकृष्ण यादव,सतवीर गुर्जर उप जिला प्रमुख झुंझुनू, डॉ हरीसिह गोदारा पर्यावरण प्रेमी उदयपुरवाटी, डॉ अंबिका दत्त कौशिक प्रदेश अध्यक्ष संपूर्ण भारत ब्राह्मण महासभा राजस्थान, जी एल शर्मा युवा भामाशाह मुंबई,  मूर्तिकार मतुराम पिलानी, डॉ संदीप नेहरा निदेशक नोबल पब्लिक स्कूल देवलावास, सौरव राघवाचार्य जयपुर , श्रवण दत नारनोलिया डेलीगेट,  विजय कुमार पांडे सरपंच सिंघाना, भूपसिह यादव निदेशक कुलदीपक महा विद्यालय शिमला , डॉ किशोरी लाल यादव सरपंच ठाठ वाडी,  रीना देवी सरपंच शिमला ,मुंशी सरपंच दुधवा, प्रताप सिंह सिहाग निदेशक वायु सैनिक अकेडमी खेतड़ी, दिनेश सांखला निदेशक राजवंशी स्कूल दो चाना, डॉ हरीश यादव बीसीएमओ खेतड़ी, अनिता सैनी प्रधानचार्य शहड़ ,विजय सिंह निदेशक पेरा माउंट स्कूल ठाठ वाडी, नवीन यादव निदेशक राइम किड्स स्कूल शिमला,शिव ताज सिंह यादव पूर्व सरपंच शिमला, ठाकुर सिंह पूर्व सरपंच रवा , अशोक कुमार प्रधानाचार्य ठाठ वाडी, चन्द्र प्रकाश शर्मा प्रधानाचार्य पचेरी छो टी, अशोक कुमार शर्मा प्रधानाचार्य किशनपुरा वेदप्रकाश यादव निदेशक आई डल स्कूल देवलावास थे। कार्यक्रम का संचालन अनिल शर्मा ने किया। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त सैकडो प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया। पर्यावरण के क्षेत्र में राजस्थान में पिछले 40 वर्ष से अपना डंका बजा ने वाले डॉ हरिसिह गोदारा निदेशक के जी आई संस्थान उदयपुरवाटी व  गोपाल कृष्ण शर्मा पत्रकार  खेतड़ी , कला के क्षेत्र में श्री मातूराम मूर्तिकार  पिलानी , चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ एस पी यादव जयपुर ,  हरीश यादव बी सीआई एम ओ खेतड़ी,  स्नेहलता चिकित्सा अधिकारी शिमला,  राम शीला  GNM,  डॉ संदीप  गुर्जर सिंघाना , डॉ नरेन्द्र शर्मा चक्रपाणि हॉस्पिटल सिंघाना ,समाज सेवा  में  दलीप शर्मा उदयपुर वाटी, शिक्षा के क्षेत्र में परचम फहराने के लिए डॉ संदीप नेहरा  नोबल पब्लिक स्कूल देलवास, वेदप्रकाश यादव निदेशक आई डी एल पीब्लिक स्कूल झांझा ,विपिन यादव चेयर मैन कुलदीपक महा विद्यालय शिमला ,दिनेश कुमार सांखला निदेशक राजवंशी स्कूल दो चाना ,विजय सिंह यादव निदेशक पैरामाउंट स्कूल ठाठ वाडी,नवीन यादव निदेशक राइम किड्स स्कूल शिमला,डॉ अनिल कुमारी शिमला , समाज सेवा में राजकुमार मास्टर,  ज्योतिष के क्षेत्र में डॉ अभिमन्यू पाराशर,  समाज सेवा में जनेश कुमार वर्मा, नरेश कुमार ख टाना,कृष्ण कुमार खटाना, डॉ सुभाष चन्द्र संता बनता होस्पितल मेहाडा, शिक्षा के क्षेत्र में अनीता सैनी प्रधानाचार्य स ह ड  अशोक कुमार शर्मा, चन्द्र प्रकाश शर्मा,  ताराचंद शर्मा सहायक विकास अधिकारी खेतड़ी , रामनिवास शर्मा व्याख्याता कोटपुतली,शिवलाल शर्मा कारोली ,अनीता  शर्मा  ग्राम विकास अधिकारी ,राधेश्याम सैनी,  मास्टर राजकुमार यादव  शिमला  डॉ अनिल कुमारी शिमला ,सुरेंद्र सिरोहीवाल "सुरेन"   सुभाष चोकन अलवर, एन के 'सरस्वती' कोटपूतली, जयप्रकाश चौहान अलवर सहित पत्रकारों   , साहित्यकारों व अनेक प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण संयोजक रामानंद शर्मा ने दिया। 


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ सिंह ने कहा  कि प्रकाश बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे उनका व्यक्तित्व एक अलग अंदाज का था उन्होंने पत्रकारिता के साथ-साथ समाज सेवा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उनके सम्मान में मैं राज्य सरकार से बात करके शीघ्र ही किसी सम्मान की घोषणा करूंगा तथा उनकी याद में प्रतिमा भी बनाई जाएगी। में इस अवसर पर रामानन्द शर्मा को बधाई देता हूं कि वो प्रति वर्ष ऐसा भव्य आयोजन करते हैं। प्रधान मनीषा गुर्जर ने कहा टीसी प्रकाश जी व्यक्तित्व के धनी थे उन्होंने सबको एक छत के नीचे पिरो कर रखा तथा आज उनके पुत्रों ने इतने बड़े सम्मान का आयोजन किया इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं प्रत्येक संतान को अपने पूर्वजों की याद में कुछ ना कुछ करते रहना चाहिए ताकि लोगों को प्रेरणा मिल सके। डॉ सौरभ राघवाचार्य ने कहा कि सरकार अगर टी सी प्रकाश जी की प्रतिमा लगाने के लिए स्थान अलॉट कर दें तो मैं उनकी प्रतिमा स्वयं के खर्चे से लगाउंगा, उन्होंने राज्य सरकार के प्रतिनिधि डॉ जितेंद्र सिंह से अपील की वो इसके लिए कार्यवाही करें तथा स्थान को अलॉट कराकर प्रतिमा स्थल का निर्माण करवाएं ताकि मैं प्रतिमा लगा सकू।

समारोह को संबोधित करते हुए संदीप नेहरा ने कहा की टी सी प्रकाश जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे उनकी याद में हर हर वर्ष उनके परिवार जन जो यह भव्य आयोजन करते हैं इसके लिए  वो बधाई के पात्र हैं तथा प्रकाश जी ने एक आईना रूपी पोधा लगाया था वह आज वट वृक्ष का रूप  ले रहा  हैं इस मुहिम में हम भी शामिल हो रहे है। तथा हर बार उनकी मदद करेंगे तथा इस वट वृक्ष को कभी भी मुरझाने  नहीं देंगे आईना रूपी वट वृक्ष सदैव हरा भरा रहेगा।



डॉ हरिसिंह गोदारा ने कहा प्रकाश जी की याद में जो प्रतिवर्ष ऐसे आयोजन किए जाते हैं वह परिवार वास्तव में ही बधाई का पात्र है लोग तो मरने के बाद में अपने परिवार जन को भूल जाते हैं लेकिन  टी सी प्रकाश जी के परिवार के सदस्य व उनके सुपुत्र रामानंद शर्मा जो हर वर्ष ऐसा भव्य आयोजन करते हैं वह वास्तव में बधाई के पात्र हैं। मैं प्रकाश जी की याद में जो मूर्ति स्थापना करने की घोषणा की गई है मैं भी मेरी संस्थान के जी आई से  उसमें भरपूर मदद करूंगा । मैं भी आश्वासन देता हूं आईना रूपी वट वृक्ष को कभी भी मुरझाने नहीं दूंगा यह पेपर सदा अपनी निर्बाध गति से जारी रहेगा।

समारोह को जीएल शर्मा युवा भामाशाह ,मातु राम मूर्तिकार पिलानी, अंबिकादत्त कौशिक शिमला, सत्यवीर गुर्जर उप जिला प्रमुख झुंझुनू, सहित अनेक लोगों ने संबोधित किया।

 डॉ एस पी यादव ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर  विपिन विक्रम यादव संजय निर्माण दिनेश कुमार, लीलाधर टेलर,बनवारी लाल, जनेश कुमार, सुभाष प्रजापत,सतीश चन्द्र शर्मा, इन्द्र जीत शर्मा, पंकज कुमार शर्मा, मामचंद शर्मा, भवानी शंकर शर्मा, भाता राम पंच, तारा चंद यादव पंच , सतीश यादव कंवर सिंह मास्टर राजेंद्र पंच, अशोक कसाना, पवन यादव,सतीश यादव, जितेंद्र शर्मा, सहित

 आस पास के पंचायत समिति सदस्य,सरपंच  व अनेक संस्था प्रधान सहित हजारों की तादाद में ग्रामीण मौजूद थे।


Share This