Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोदार शिक्षण संस्थाओं में मनाया गया 72 वाँ गणतंत्र दिवस।

नवलगढ़ : दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित पोदा शिक्षण संस्थाओं में 72वाँ गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास व गौरव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ दयाशंकर जांगिड एवं विशिष्ट अतिथि डॉ अनिल कुमार शर्मा थे। ध्वजारोहण अतिथियों एवं पोदार कॉलेज में प्राचार्य डॉ.सत्येन्द्र सिंह एवं पोदार ट्रस्ट के अधिशाषी निदेशक श्री एम डी शानभाग जी द्वारा किया गया। इस अवसर अलयान्स कल्ब इंटरनेशनल द्वारा विश्वविधालय स्तर पर मैरिट धारी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया जिसमें एम कॉम एबीएसटी में द्वितीय स्थान पर प्रिया, एमएससी वनस्पति विज्ञान में द्वितीय अंकित जांगिड, एमएससी वनस्पति विज्ञान में प्रकाश कुमारी, एम एमएससी वनस्पति विज्ञान में आठवा स्थान पर रही कुमारी प्रियंका, एमएससी भौतिक विज्ञान में गजेन्द्र शर्मा आठवी रैक एमएससी जन्तुविज्ञान में चारूल ने नवा स्थान प्राप्त किया जिसके लिए इन्हें सम्मानित किया गया। प्राचार्य ने अपने सम्बोधन में देष की वर्तमान स्थितियों एवं चुनौतियों के बारें में बताया विशिष्ट अतिथि डॉ शर्मा ने महाविद्यालय के गौरवशाली इतिहास एवं विश्वविद्यालय स्तर पर मैरिट सूची में स्थान प्राप्त करने की परम्परा को ख़ुशी व्यक्त की। महाविद्यालय के उप प्राचार्य ने महाविद्यालय के समस्त प्राघ्यापकगण एवं कर्मचारीगण को गणतंत्र दिवस के पावनपर्व की बधाई दी।

पोदार बी.एड. कॉलेज में ं प्राचार्य डॉ दुर्गा भोजक, पोदार जीपीएस में प्राचार्य जीनसी के, पोदार आईटीआई मेंप्राचार्य श्री श्याम सुन्दर बक्षी, पोदार हिन्दी मिडियम में प्राचार्य डॉ मोहन सिंह, पोदार प्राथमिक विद्यालय में श्रीमती सुनीता सैनी, पोदार टायनी टोडलर में प्राचार्य सुश्री प्रेमलता एवं पोदार टायनी टोडलर स्कूल बैरी में श्रीमती सुमन लता ने ध्वजारोहण किया।

पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन माननीय श्री कान्ति कुमारआर. पोदार एवं ट्रस्टी सुश्री वेदिका बाईजी पोदार ने 72वें गणतंत्र दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की।