Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हनुमानगढ़ जिले में नगरीय निकायों के 63 प्रतिशत कार्मिकों ने करवाया कोरोना वैक्सीनेशन



भादरा नगर पालिका में सबसे ज्यादा 80 फीसदी और संगरिया नगरपालिका में सबसे कम 46 फीसदी कार्मिकों ने करवाया वैक्सीनेशन

हनुमानगढ़। जिले में कोरोना वैक्सीनेशन लगातार जारी है। गुरूवार को राजस्व विभाग के कोरोना वैक्सीनेशन के बाद शुक्रवार को नगरीय निकायों के अधिकारी कर्मचारियों के कोरोना वैक्सीनेशन किया गया। सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा और आरसीएचओ डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि जिले में शुक्रवार को नगरीय निकायों में कुल 1476 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया हुआ था जिनमें से 934 लोगों ने यानि कुल 63 प्रतिशत ने वैक्सीनेशन करवाया। जिसमें भादरा नगर पालिका में सबसे ज्यादा 80 फीसदी और संगरिया नगरपालिका में सबसे कम 46 फीसदी कार्मिकों ने वैक्सीनेशन करवाया। सीएमएचओ ने बताया कि जिला अस्पताल में 250 रजिस्ट्रेशन के मुकाबले 182 ने, जंक्शन की सीएचसी में 200 में से 81 ने, कैनाल कॉलोनी जंक्शन में 196 रजिस्ट्रेशन के मुकाबले 117 ने, नोहर नगरपालिका  में 220 के मुकाबले 161 ने, भादरा नगर पालिका के 150 में से 120 ने, पीलीबंगा नगर पालिका में 147 में से 90 ने, संगरिया में 184 में से 86 ने, रावतसर में 129 में से 97 ने वैक्सीनेशन करवाया।