कोरोना के कहर के बाद विद्यालयों के खुलते ही जनसहयोग भी मिलने लगा है।
तोलियासर- गांव के भांजे व न्यामा के सरपंच धनेश कुमार के सौजन्य से आज शुक्रवार को राउमावि तोलियासर के जरूरतमंद विद्यार्थियों को अभ्यास पुस्तिकाएं वितरित की गई। सरपंच धनेश कुमार की तरफ से उनके मामा व एसडीएमसी सदस्य बलवन्तसिंह ने प्रधानाचार्य कमलेश तेतरवाल के द्वारा अभ्यास पुस्तिकाओं का वितरण करवाया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य तेतरवाल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय को मिलने वाला छोटे से छोटा सहयोग भी हमारे लिए बहुत बड़ा सम्बलन का कार्य करता है। इस अवसर पर बुधरमल रोलन,बाबूलाल, भंवरलाल प्रजापत,रामावतार,शंकरलाल,मूलचंद,पन्नेसिंह,रिछपाल सहारण,श्रीकृष्ण,परमेश्वर, संतोष शर्मा,निरूपा,सम्पत यादव,शर्मिला,मुन्नी आदि उपस्थित रहे।
Categories:
Bikaner Division
Churu
Churu News
Education
Latest