मुकुंदगढ़ - कस्बे में जनवरी महीने में नगरपालिका चुनाव हुए है और 7 फरवरी को नगरपालिका अध्यक्ष का चुनाव हुआ। मनीष चौधरी मुकुंदगढ़ नगरपालिका के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। आज मनीष चौधरी ने अपना कार्यभार ग्रह कर लिया। सुबह से ही मनीष चौधरी के निवास और कार्यालय में बधाई देने वालों का ताँता लगा रहा। आज दोपहर पंचायत समिति सदस्य सुभीता सीगड़ ने मुकुंदगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष मनीष चौधरी के कार्यभार ग्रहण करने पर उनके फार्म हाउस पर जाकर पुष्प गुच्छ भेंट कर व मिठाई खिला कर बधाई दी । सुभीता सीगड़ ने कहा की मनीष चौधरी के नेतृत्व में मुकुंदगढ़ विकास की राह पर दौड़ेगा
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh