Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोदार कॉलेज, नवलगढ की ओर से झाझड में भौतिकी पर कार्यशाला का आयोजन।

नवलगढः पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन श्री कांति कुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार एवं पोदार ट्रस्ट के अधिशाषी निदेशक  श्री एम डी शानभाग की प्रेरणा से पोदार कॉलेज नवलगढ की ओर से झाझड गांव में भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भौतिक विज्ञान की उपयोगिता हेतु एक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला  का शुभारम्भ पोदार कॉलेज प्राचार्य डॉ सत्येन्द्र सिंह ने कॉलेज परिसर में हरी झण्डी दिखाकर टीम को झाझड गांव रवाना किया। कार्यशाला  का मुख्य उद्देष्य नवलगढ तह



सील के गांव में ग्रामीणों को विद्युत उपकरण ओर घरेलू उपयोग की मरम्मत की जानकारी प्रदान करना था। इस कार्यशाला  में ग्रामीणों को भौतिक विज्ञान व्याख्याताओं एवं प्रयोगशाला सहायक तथा भौतिक विज्ञान के छात्रों द्वारा एल ईडीबल्ब, फयूज तार, स्विचबोर्ड, पंखा, प्रेस, मोटर इत्यादि की मरम्मत की जानकारी प्रदान की गई।