नवलगढ़। नवलगढ़ नगरपालिका के चेयरमैन शोयब खत्री ने आज के बजट में 200 विधानसभाओं में से नवलगढ़ विधानसभा के लिये सर्वाधिक 5 घोषणाएं हुई जो कि अपने आप मे हमारे लाडले विधायक डॉ राजकुमार शर्मा के यूथ आइकॉन ओर अपने क्षेत्र के प्रति जागरुकता एवं तत्परता को दर्शाता है। हमारा सैभाग्य है कि डॉ शर्मा हमारे विधायक है और हंमे एक राजनेता नही बड़ा भाई मिला है जिनके मार्गदर्शन में हम सब काम कर रहे है। आज के बजट की अहम बात यह है कि पानी की समस्या से हमारे क्षेत्र को निजात मिलेगी नवलगढ़ विधानसभा कुम्भाराम लिफ्ट योजना से जोड़ लिया गया है यह हमारे भाई के प्रयासों का ही नतीजा है। 54 करोड़ की लागत से क्षेत्र में स्टेट हाइवे का कार्य होगा।पांच करोड़ की लागत से मिसिंग लिंक या नॉन पेचबल सड़क के कार्य होंगे। राजस्थान की सभी विधानसभाओं में स्व सबसे ज्यादा विकास कार्य हमारे क्षेत्र में होते आये और हंमे उम्मीद ही नही पूर्ण विश्वास है कि हमारे लाडले विधायक नवलगढ़ के लिए सदैव यूं ही कार्य करते रहेंगे और हम भी उनके जो सपने नवलगढ़ शहर के लिए देखे उनको पूरा करने में पूरी मेहनत करेंगें। मैं नवलगढ़ की पूरी जनता की तरफ से विधायक महोदय को ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ और आभार व्यक्त करता हूँ।
- Home-icon
- Rajasthan
- _Division संभाग
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Politics
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel
- Crime News