नवलगढ़ और जयपुर के पार्षदों का हुआ सम्मान समारोह
नवलगढ़:- नगरपालिका चुनावों के बाद से ही कांग्रेसी पार्षदों की जयपुर में बाड़ाबंदी चल रही हैं। कांग्रेस के कैंप से रोजाना नए-नए आयोजनों की तस्वीर भी सामने आ रही हैं। अब कांग्रेस के कैंप से कांग्रेस नेता डॉ. राजपाल शर्मा के संयोजन में पार्षदों के सम्मान कार्यक्रम की तस्वीरें सामने आई हैं। कांग्रेस के कैंप में जयपुर हैरिटेज की महापौर मुनेष गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में नवलगढ़ के सभी नवनिर्वाचित पार्षदों का सम्मान किया गया। उपमहापौर असलम फारुखी, सुशील गुर्जर, जलमहल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनवार अहमद, वरिष्ठ नेता पप्पू कुरेशी ने नवलगढ़ विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा के साथ विजेता 41 पार्षदों का साफा, शाॅल व माल्यार्पण कर स्वागत किया। कांग्रेस नेता डॉ. राजपाल शर्मा ने कहा कि पूरे राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के परिवार को एक-दूसरे से जोड़ना ही उद्देश्य है। आपस में जुड़कर रहना ही हमारी संस्कृति की पहचान है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. मनीषा राजपाल शर्मा ने की। इसके बाद नवलगढ़ के पार्षदों की ओर से हाल ही में जयपुर के दोनों नगर निगम में हुए चुनावों के विजयी पार्षदों का सम्मान किया गया। नवलगढ़ और जयपुर दोनों जगह हाल ही में चुनाव होने की वजह से सभी नवनिर्वाचित पार्षद एक-दूसरे से बधाई देते नजर आए। इस मौके पर सीएम शर्मा, नवलगढ़ चेयरमैन शोएब खत्री, कैलाश चोटिया, सुरेंद्र सैनी, लक्ष्मीकांत, अनिल शर्मा, छीतरमल सैनी, आमीन खान, अदनान खत्री, विष्णु कुमावत, अख्तर हुसैन, आशीष परेवा, जय वशिष्ठ, बाबूलाल कुमावत, नसरीन बानो, हनुमान गुर्जर, भूपेंद्र मीणा, लोकेश जांगिड़, जेबूनिशा बानो, खतिजा बानो, पुष्पा देवी, तबस्सुम बानो समेत अनेक गणमान्य जन मौजूद थे।