सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

पोदार काॅलेज द्वारा झाझड गांव में सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

नवलगढः पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित पोदार काॅलेज नवलगढ द्वारा झाझड गांव में मनरेगा श्रमिकों के  बीच सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कला संकाय के सभी विभागाध्यक्ष एवं व्याख्याता मौजूद रहे। मनरेगा श्रमिकों को इस दौरान कन्या भू्रण हत्या, कन्या शिशु  हत्या, महिला साक्षरता, दहेज, कोरोना जागरूकता एवं जल सरंक्षण आदि के बारें वक्ताओं द्वारा जानकारी दीगई। पोदार काॅलेज प्राचार्य डाॅसत्येन्द्र सिंह एव पोदार काॅलेज उप-प्राचार्य द्वारा जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की गई। इसी प्रकार महाविद्यालय मे ंकला संकाय द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में युगांत चौधरी , बीए प्रथमवर्ष ने प्रथम स्थान, पूजाकुमार, एम ए उतराद्र्व (अंगे्रजी) ने द्वितीय स्थान, पायल गोस्वामी बी ए द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त िकया।

पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांति कुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार का मानना है कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन सामाजिक बदलावों की नींव अतः हमें सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम करत ेरहना चाहिए।


Share This