सोमवार, 8 फ़रवरी 2021

पोदार कॉलेज में रसायन विज्ञान विभाग में वेबीनार का आयोजन।

नवलगढः पोदार कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा एक वेबीनार आयोजित किया गया। वेबीनार के मुख्य वक्ता प्रो सी पी भसीन, वाईस प्रेसिडेन्ट, इण्डियन कैमिकल सोसायटी थे।आप भारतीय रसायन विज्ञान के जनक प्रो प्रफुल्ल चन्द्र रॉय के प्रिय शिष्य  है। कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज प्राचार्य द्व़ारा सभी श्रोताओं को कॉलेज एवं मुख्य वक्ता का परिचय देते हुए किया गया। प्रो भसीन ने अपने शैक्षणिक कार्यकाल वर्ष 1984 में पोदार कॉलेज से ही शुरू किया एवं जिसके लिए वह गौरवान्वित अनुभव करते है।

आपने श्रोताओं को विभिन्न नोबल पुरस्कार विजेताओं द्वारा किये गये कार्यो से परिचित करवाया ताकि वे प्रोत्साहित हो सकें।आपने अपनी व्याख्यान में विज्ञान विशेष  कर रसायन विज्ञान के क्षेत्र में हो सकने वाले भिन्न शोध प्रकल्पों के विषयों में श्रोताओं को जानकारी दी।

कार्यक्रम के समापन पर संयोजक प्रो चेतन दाधीच एवं डॉ राधेंकांत शर्मा ने रसायन विज्ञान विभाग, पोदार कॉलेज ने आभार व्यक्त किया।

पोदार ट्रस्ट के अध्यक्ष कांति कुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार की तरफ से मुख्य वक्ता का धन्यवाद ज्ञापित किया।




Share This