रविवार, 7 मार्च 2021

दिव्यांग सहायतार्थ विशेष शिविर में उमड़ी दिव्यांग जनों की भीड़


नवलगढ़ -लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा निरंतर आयोजित हो  रहे दिव्यांग शिविर के तहत आज रविवार को वार्ड 1 से 16 तक एवं ग्रामीण क्षेत्र के दिव्यांगों के लिए सरकारी योजना जन जन तक पहुंचाने के लिए विशेष  शिविर आयोजित किया गया । शिविर का शुभारंभ मनीष चोबदार डी-एच-यू- बैंक के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट व जिला प्रमुख विशाल पंडित के द्वारा किया गया । कमल कुमार शर्मा ने बताया आज 10 दिव्यांगों का  डॉक्टर सर्टिफिकेट  ऑनलाइन एवं विकलांग पंजीकरण किया गया 8 दिव्यांगों का जन आधार कार्ड में नाम जन्म तिथि तथा दिव्यांगता अपडेट की गई 3 दिव्यांगों की नई पेंशन शुरू गई 4 दिव्यांगों को जाति प्रमाण पत्र मूल निवास प्रमाण पत्र बनाकर  प्रदान किए गए शिविर में 8 जनों ने  डॉक्टर सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया  इस मौके पर संरक्षक दुर्गा प्रसाद डीडवानिया, डॉक्टर विकास सैनी, मुरली मनोहर चोबदार, ट्रस्ट के सह प्रभारी विकास पूनिया मंत्री  अनुज शर्मा सदस्य पिंकी सैनी पंकज सैनी देव जोशी कमल कुमार दायमा आदि ने शिविर में सेवा दी


Share This