सोमवार, 15 मार्च 2021

प्राचीन श्याम मंदिर में हुई निशान की स्थापना


खबर - पवन शर्मा  

सूरजगढ़। कस्बे में श्याम के जयकारो की गूंज रविवार को जोर शोर से शुरू हो गई। कस्बे के वार्ड 22 के प्राचीन श्याम मंदिर प्रांगण में रविवार को भारत वर्ष के सर्व प्रथम श्याम निशान की स्थापना के साथ बाबा के जयकारो की गूंज शुरू हो गई। प्राचीन श्याम मंदिर में आचार्य अभिषेक चौमाल के आचार्यत्व में झुंझुनू की पूर्व सांसद संतोष अहलावत और पूर्व मौसम वैज्ञानिक सुरेंद्र अहलावत ने निशान की विशेष पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के बाद निशान की स्थापना की गई। निशान स्थापना के बाद मंदिर प्रांगण में 20 मार्च तक रोजाना सुबह शाम निशानों की महाआरती होगी। उसके बाद 21 मार्च सप्तमी को महंत मनोहरलाल ,नत्थूराम ,बजरंगलाल,पूर्णमल,मोहनलाल के सानिध्य में निशानधारी जयसिंह के नेतृत्व में पदयात्रियों का विशाल जत्था बाबा की नगरी खाटू के लिए रवाना होगा। चार दिन के यात्रा के बाद निशान पदयात्रा खाटू धाम में पहुंचेगी जहां दो दिन के विश्राम के बाद द्वादशी को शुभ मुहूर्त पर बाबा के निशान अर्पित कर उसे शिखर बंद पर चढ़ाया जायेगा। 

Share This