डूंडलोद -। नेशनल टेस्टींग एजेन्सी द्वारा 16 मार्च से 18 मार्च 2021 के बीच आयोजित कि गई जे.ई.ई (मेन्स)-2021 की द्वितीय चरण की परीक्षा में डूण्डलोद पब्लिक स्कूल, डूण्डलोद के विद्यार्थीं हर्षित सांडिल्य ने शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय के छात्र हर्षित सांडिल्य ने इस परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 99.515 परसेंटाइल स्कोर प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर विद्यालय सचिव बी.एल.रणवा, डायरेक्टर सुल्तान सिंह, प्राचार्य जी. प्रकाश, उप-प्राचार्य धनन्जय लाल व स्टॉफ ने छात्र को बधाई दी व भविष्य में होने वाली जे.ई.ई (एडवान्स) परीक्षा के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
Categories:
Dundlod
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh