खबर - स्वप्निल सक्सेना
12गांवों में पेयजल व्यवस्था होगी दुरुस्त
नवलगढ़:- राज्य सरकार ने नवलगढ़ के 12 गांवों के लिए खुशखबरी आई है। झुंझुनूं जिले में जनता जल मिशन के तहत नवलगढ़ ब्लॉक में दूसरे चरण की राशि स्वीकृत हुई है। विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के प्रयासों से साढ़े 15करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की है। जनता जल मिशन के तहत खर्च होने वाली इस राशि से नवलगढ़ के 12गांवों में पेयजल किल्लत की समस्या लगभग समाप्त ही हो जाएगी। विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि आमजन के लिए सर्वसुलभ पेयजल उपलब्ध करवाना प्राथमिकता है। नवलगढ़ क्षेत्र के प्रत्येक पेयजल पहुंचाया जा रहा है। इस साल के अंत तक सभी ग्राम पंचायतों के साथ प्रत्येक राजस्व ग्राम तक नई पाईप लाइन व उच्च जलाशय बनवाए जाएंगे। इस योजना के तहत रामपुरा में 2.53 करोड़, जेजूसर में 1.82 करोड़, नाहरसिंघानी में 1.49 करोड़, टोंक छीलरी में 1.81 करोड़, बलरिया में 1.33 करोड़, कोलसिया में 23 लाख, ढिगाल में 17 लाख, भोजनगर में 1.39 करोड़, सुल्तानपुरा में 80 लाख
भगेरा में 1.36 करोड़, जांटवाली में 1.23 करोड़, घोड़ीवारा खुर्द - 1.35 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस राशि से संबंधित गांवों में उच्च जलाशय, टंकी, पंप हाउस व नई पाइप लाइन का निर्माण होगा। साढे़ 15करोड़ की वित्तीय स्वीकृति पर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व जलदाय मंत्री डॉ. बीडी कल्ला का आभार जताया है।